नोएडा: नोएडा के थाना कासना क्षेत्र में पीजी रहने वाले बीटेक के एक छात्र ने मंगलवार की सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

कासना के थानाध्यक्ष रामफल सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क स्थित एनआईए कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई करने वाला गौरव बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था. उसने मंगलवार की सुबह कासना के अल्फा-वन में अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह बतौर पेईंग गेस्ट रहता था.

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मरने से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखा है. माता-पिता को संबोधित इस नोट में छात्र ने कहा है कि वह जिंदगी से हार गया है और आत्महत्या कर रहा है.

सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं बेटे द्वार उठाए गए इस कदम से परिवार वाले सदमे में हैं. वहीं ये बात इलाके में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर छात्र ने ऐसा कदन क्यों उठाया.