नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर पति-पत्नी के रिश्ते तार-तार हो गए. पति-पत्नी के रिश्ते को पवित्र माना जाता है. यहां शादी से पहले सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाई जाती हैं. वहीं पुलिस में पति की हत्या के आरोप में पत्नी को ही गिरफ्तार किया गया है. पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है.


घर के बाहर मिला था शव


नोएडा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में 26 जून को हुई ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक अपनी साली को बिहार से नोएडा लाया था. इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद रहता था.


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-8 में रहने वाले ई-रिक्शा चालक चुन्नू पासवान (32 वर्ष)  का शव 26 जून की सुबह को उनके घर के बाहर मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया.


पूछताछ के लिए हिरासत में लेने पर खुलासा


अपर उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज मृतक की पत्नी गुड्डी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि 25 जून की देर रात को उसका अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था. इसी बीच उसने अपने पति के का गला दबा कर हत्या कर दी और शव को घर के बाहर रख दिया.


महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसकी बहन को बिहार स्थित उसके  गांव से लेकर नोएडा आया था और उसे किसी गुप्त जगह पर रखा था. इस बात को लेकर महिला और उसके पति में लगातार झगड़ा होता था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसको कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें

World Update: कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, दुनिया में आज एक दिन में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले

आज देश में 6 लाख के पार जा सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या, 1 जून से सामने आए 3,94, 958 मामले