नोएडा: वाहन चेकिंग के समय हार्ट अटैक से युवक की मौत, पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतक गौरव गुड़गांव की सॉफ्टवेयर कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम करते थे. उनका परिवार नोएडा के सेक्टर-52 स्थित शताब्दी विहार में रहता है. जिस वक्त यह घटना हुई उनके साथ गाड़ी में माता-पिता भी सवार थे.
नोएडा: नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से नोकझोंक में एक युवक की हार्ट अटैक से हुई मौत मामले में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच एसपी ट्रैफिक कौ सौंपी गई है और बुधवार शाम तक रिपोर्ट मांगी गई है.
आरोप है कि सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत गौरव अपने माता-पिता के साथ सेक्टर-62 से लौट रहे थे. जांच के लिए पुलिसकर्मियों ने उनकी कार पर डंडा मारते हुए रुकवाया. इस पर उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई. इसी दौरान गौरव को दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत गई.
नोएडा सेक्टर-52 के शताब्दी विहार में मूलचंद शर्मा परिवार के साथ रहते हैं. उनके 34 वर्षीय पुत्र गौरव गुरुग्राम की सॉफ्टवेयर कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम करते थे. आरोप है कि नोएडा की तरफ मुड़ते ही रास्ते में कुछ पुलिसकर्मी खड़े थे, जिन्होंने चलती गाड़ी पर जोर से डंडा मारकर रोका. गौरव और उसके पिता ने इसका विरोध किया. इस बात पर नोकझोंक बढ़ गई.
गहमागहमी के बीच अचानक गौरव बेसुध होकर गिर पड़े और उनकी सांसें थम गईं. गौरव की हालत देखकर माता-पिता सकते में आ गए. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी मदद करने के बजाय वहां से चुपचाप चले गए. आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और गौरव को पहले फोर्टिस और फिर कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने क्या कहा था?
इस बारे में गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि हमें सोशल मीडिया से इस घटना की जानकारी मिली. सेक्टर-58 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान ऐसी कोई घटना होने की जानकारी नहीं मिली है. डॉक्टर ने बताया कि मृतक गौरव डायबिटिक थे. एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ कोई दुर्व्यहार नहीं किया. अगर परिजनों की कोई शिकायत है तो वह बताएं, कार्रवाई की जाएगी.
चिन्मयानंद केस: 'पेन-ड्राइव' कर सकती है बड़े खुलासे, इसमें कैद है काले कारनामों का वीडियो
यूपी: जेवर हवाई अड्डे के लिये मुफ्त देगी जमीन योगी सरकार, 2023 तक बनकर हो जाएगा तैयार
यूपी: ओपी राजभर की पार्टी का बलिया जिला उपाध्यक्ष निकला वाहन चोर सरगना, पुलिस ने किया भांडाफोड़