यूपी ही नहीं पूरे देश में अम्बेडकर के नाम में 'रामजी' जोड़ा जाए- राम नाईक
बीआर अम्बेडकर का मिडिल नेम 'रामजी' करने का यूपी सरकार के आदेश के बाद राज्यपाल राम नार्इक ने कहा कि बाबा साहब का नाम प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सही लिखा जाए.
![यूपी ही नहीं पूरे देश में अम्बेडकर के नाम में 'रामजी' जोड़ा जाए- राम नाईक Not only in UP, Ambedkar's name should be corrected in all over india यूपी ही नहीं पूरे देश में अम्बेडकर के नाम में 'रामजी' जोड़ा जाए- राम नाईक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/11193005/Ram-Naik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: बीआर अम्बेडकर का मिडिल नेम 'रामजी' करने का यूपी सरकार के आदेश के बाद राज्यपाल राम नार्इक ने कहा कि बाबा साहब का नाम प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सही लिखा जाए. उन्होंने कहा कि अम्बेडकर के नाम पर राजनीति करना गलत है. बता दें कि राम नाईक के सुझाव के बाद ही योगी सरकार ने बीआर अम्बेडकर का मिडिल नेम 'रामजी' करने का आदेश दिया था.
नाईक ने बताया कि बाबा साहब का नाम अंग्रेजी में डा. बी आर अम्बेडकर लिखा जाता है. लोग ‘बी’ को भीम और ‘आर’ को राव समझते है, जबकि ‘आर’ का मतलब राम है, जोकि उनके पिता का नाम था. लिहाजा, प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में बाबा साहब की तस्वीर लगाई जाये और उसके नीचे उनका पूरा नाम डा. भीमराव रामजी आंबेडकर लिखा जाए.
राज्यपाल ने कहा कि सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में उनका नाम सही किया जाना चाहिए. इसके लिए राष्ट्रपति और गृह मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है. इस पर राजनीति करना गलत है.
राज्यपाल सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. उन्होंने बताया कि नाम की गलती आगरा के विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के निमंत्रण पत्र से मिली.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)