आगरा: नोटबंदी के बीच आगरा से एक दर्दनाक खबर आई है. सीआरपीएफ के एक रिटायर्ड जवान ने आत्महत्या कर ली. परिवार कह रहा है कि बैंक से पैसे ना मिलने की वजह से रिटायर्ड जवान ने ये कदम उठाया.


आगरा के ताजगंज इलाके के बुडाना गांव के रहने वाले राकेश फौजी ने अपनी ही राइफल से खुद को गोली मार कर जान दे दी. राकेश फौजी सीआरपीएफ से रिटायर हुए थे और पिछले कई दिन से बैंक से पैसे ना मिलने की वजह से परेशान थे.



परिवार भी राकेश फौजी की मौत की वजह नोटबंदी को बता रहा है. परिवार के मुताबिक राकेश फौजी एकदम ठीक ठाक थे और उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी सिवाए बैंक से पैसे ना निकलने के. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें

ABP की पड़ताल: देश के तीन बड़े निजी बैंकों के एटीएम में कैश का क्या है हाल?

13 करोड़ 65 लाख की छापेमारी को लाईव देख रहा था लॉ फर्म का मालिक रोहित टंडन!

वायरल सचः क्या पुराने 500-1000 के नोट 15 दिसंबर के बाद नहीं होंगे बैंक में जमा?

आपके पैसे पर काले कुबरों का कब्जा, नोटबंदी के बाद 150 करोड़ के नए नोट जब्त