लखनऊ: मेरठ जिले में कोरोना प्रभावित मरीजों को भर्ती करने के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों पर तमाम तरह के आरोप लगने के बाद प्रशासन ने एक नई पहल की है. जिसके तहत अब शहर के 3 प्रतिष्ठित होटलों के कमरों को क्वारंटीन सेंटरों में तब्दील किया जा रहा है. इन होटलों में भर्ती होने वाले मरीज शुल्क चुकाकर बेहतर सुविधाएं ले सकेंगे.


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि दो होटल्स में 28- 28 कमरे तैयार कर दिए गए हैं. इसी के साथ बाईपास स्थित एक होटल में भी 12 कमरों में क्वारंटीन किए जाने वाले मरीजों को भर्ती किए जाने का इंतजाम किया गया है. इन तीनो होटलों में भर्ती होने वाले मरीज प्रतिदिन 15 सौ से तीन हजार रुपए का भुगतान करके इन होटलों में कमरा ले सकेंगे.


उन्होंने बताया कि मरीजों को एक टाइम के नाश्ते के लिए लगभग डेढ़ सौ रुपए और एक टाइम के खाने के लिए लगभग ढाई सौ रुपए का भुगतान करना होगा. बताते चलें कि क्वारंटीन सेंटरों में खराब क्वालिटी का खाना मिलने और बेहतर सुविधाएं ना मिलने को लेकर अब तक कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का यह कदम भुगतान करने में सक्षम मरीजों के लिए राहत भरा हो सकता है.