पटना: बिहार में कोरोना वायरस धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के 69 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या अब बढकर 346 हो गई है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 25 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक सामने आ चुके हैं.


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि मु़ंगेर जिले में 22, रोहतास में 16, भोजपुर में सात, पटना में छह, मधुबनी और औरंगाबाद में पांच-पांच, लखीसराय में तीन और सारण, दरभंगा, नवादा, पूर्णिया, नालंदा में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने में आए हैं. संजय ने बताया कि इन सभी मामलों के संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है.


25 जिलों में फैला कोरोना 


पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की पिछली 21 मार्च को और वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई थी. बिहार के कुल 38 जिलों में से 25 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक सामने आ चुके हैं.


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 90, पटना में 39, नालंदा में 35, रोहतास में 31, सिवान में 30, बक्सर में 25, कैमूर में 14, गोपालगंज में 12, बेगुसराय और भोजपुर में नौ-नौ, औरंगाबाद में सात, गया में छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण और मधुबनी में पांच-पांच, अरवल, नवादा, लखीसराय, सारण में चार-चार, बांका- वैशाली में दो-दो, मधेपुरा, जहानाबाद, पूर्णिया और दरभंगा में एक-एक मामले की पुष्टी हुई है.


सिवान में एक से 23 लोगों में फैला वायरस


ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी और उसके संपर्क में आए 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. बिहार में अबतक 18179 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 57 मरीज ठीक भी हुए हैं.


झारखंड में 103 लोग आए चपेट में


वहीं झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी के अलावा अन्य इलाकों में कोरोना संक्रमित 20 और जामताड़ा जिले में एक और मरीज मिलने के साथ ही सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल 103 पहुंच गई है.संक्रमित पाए गए राज्य के मरीजों में से अब तक तीन की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में कुल 17 संक्रमित अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.


ये भी पढ़ें


बंगाल: कोलकाता समेत चार जिले रेड जोन में, 287 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया

दिल्ली: लॉकडाउन में फाइव स्टार होटल के मालिक गरीबों के लिए बना रहे हैं खाना