मेरठ: उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही महिला सुरक्षा के लाख दावे करती हो, एंटी रोमियो स्क्वाड बनाकर मनचलों पर लगाम कसने की बात करती हो लेकिन वास्तव में धरातल पर सरकार के ये दावे खोखले ही नजर आते हैं. ताजा मामला है मेरठ के लालकुर्ती इलाके में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल की. इस हॉस्टल की लड़कियों ने डर के मारे हॉस्टल से निकलना बंद कर दिया है. आरोप है कि हॉस्टल के बाहर एक अज्ञात लड़का आये दिन बाहर से अश्लील इशारे करता है और स्कूटर पर आकर अपनी पैंट की जिप खोल कर लड़कियों की तरफ अश्लील हरकतें करता है. इस मनचले युवक की हरकत सीसीटीवी में भी कैद है.

छात्राओं ने कई बार थाने में फोन भी किया लेकिन उनकी किसी नहीं सुनी. छात्राओं ने ये बात अपने परिजनों से बताई. परिजनों ने भी इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. शनिवार रात को छात्राएं अपनी गुहार लेकर महिला थाने पहुंची, वहां से भी छात्राओं को टरका दिया गया. आज फिर छात्राएं महिला थाने पर अपनी गुहार लगाने पहुंची तो अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और लड़कियों के बयान लिए.

पुलिस का कहना है कि उनके संज्ञान में अभी ये मामला आया है. मामले की शिकायत दर्ज कर ली गयी है, जिसके बाद मनचले लड़के को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई है. सीसीटीवी के आधार पर लड़के के स्कूटर का नंबर लेकर भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.