यूपी के एटा में तेल माफियाओं ने की सरकारी अधिकारी को जिन्दा जलाने की कोशिश
एटा: यूपी के एटा में तेल माफियाओं ने एक सरकारी अधिकारी को जलाने की कोशिश की है. नायब तहसीलदार लक्ष्मी नारायण वाजपेयी के मुताबिक तेल में मिलावट की खबर पाकर जब वो छापेमारी करने गये तो वहां तेल माफिया अब्बास और उसके लोगों ने पहले तो उनके साथ मारपीट की बाद में उन्हें कमरे में बंद करके जलाने की कोशिश की.
लक्ष्मी नारायण वाजपेयी ने बताया, ‘’आज में रूटीन चैकिंग के दौरान नदराला गांव आया था. डीजल में सरकारी मिट्टी के तेल की मिलावट की शिकायत थी. मिलावट की चेकिंग करने के लिए जब तेल माफिया से कहा तो उन्होंने तेल को चेक नहीं करवाया और बहाने बनाने लगे. फिर मैं अंदर आया मैंने देखा कि तेल के ड्रम में कुछ कैरोसिन ऑयल था. जिस पर आरोपी और उसके साथी आक्रामक हो गए और मुझे कमरे में बंद करके जलाने की कोशिश की. मैं किसी तरह धक्का-मुक्की कर बाहर निकला.’’
इस मामले में पीड़ित नायब तहसीलदार की तहरीर पर जसरथपुर थाना में आईपीसी की धारा 147,323,504,332,353 और 342 के अंतर्गत डीजल पेटी डीलर के मालिक अब्बास उर्फ़ प्यारे और उसके बेटे नदीम और भतीजे मुजम्बिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में नदीम और मुजम्मिल की गिरफ्तारी हो गई हैं, जबकि अब्बास उर्फ़ प्यारे फरार हैं.