वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गंगा नदी में 500-1000 के पुराने नोट बहते मिलने की तस्वीरें वायरल हुईं हैं. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आश्चर्यजनक तरीके से नोटों के मिलने के दावे करने वाले और फ़ोटो वायरल करने वाले गायब हो चुके हैं. पुलिस मौके पर पहुंच लोगों से पूछताछ कर रही है.
तुलसी घाट का है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक मामला तुलसी घाट के सामने गंगा उस पर का है. मौके पर पहुंचे रामनगर थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि गंगा उस पार बीएचयू के कुछ स्टूडेंट्स नहा रहे थे, उसी समय उन्होंने गंगा में बहते नोट देखे. उन्होंने इस घटना की जानकारी रामनगर पुलिस को दी. उनका कहना है कि स्टूडेंट्स ने बहकर आए नोटों के फोटो और वीडियो व्हाट्सएप्प पर शेयर करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
बंगला विवाद: अखिलेश यादव के समर्थन में आए कार्यकर्ता, कहा-बिगड़ गया है राज्यपाल का दिमागी संतुलन
पुलिस को नहीं मिले कोई नोट
सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार का कहना है कि पिछले दो घंटों से वे अपनी टीम के साथ छानबीन कर रहे हैं. लेकिन उनकी टीम को न तो पुराने नोटों का कोई सुराग मिला और न ही इसकी जानकारी देने वालों का ही पता चल रहा है. पुलिस इस मामले में गंगा के दोनों तरफ के घाट पर मौजूद मल्लाहों से जानकारी ले रही है. स्टूडेंट्स को मिलने वाले नोटों की कुल कीमत 50 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है.
लोग नोटों को लेकर भाग गए
स्टूडेंट्स के ग्रुप में मौजूद अनुराग सिंह उर्फ अन्नू ने बताया कि जब वे गंगा में नहा रहे थे, तो उनके एक साथी के पैर में एक-एक हजार के पुराने नोट फंस गए थे. जब उन लोगों ने आसपास देखा तो तो करीब 50 हजार से ज्यादा के पुराने नोट बहते दिखे. अनुराग सिंह के मुताबिक वहां मौजूद लोगों में से कुछ लोग नोटों को लेकर भाग गए. जबकि स्टूडेंट्स के हाथ केवल 15 हजार रुपये की कीमत के नोट हाथ लगे हैं.
मुजफ्फरनगर: 'सुनैना' को छोड़ कर भागने वाले मां-बाप गिरफ्तार
स्टूडेंट्स का दावा उन्हें नहाते वक्त मिले थे नोट
आशंका जताई जा रही है कि इन नोटों को किसी बड़े व्यापारी ने नोटों के बदल जाने की उम्मीद खत्म हो जाने के बाद इन्हें गंगा के बहा दिया है. नोट बहकर तुलसी घाट के आगमन गंगा उंस पार किनारे लग गए. उस समय वहां बीएचयू के कुछ स्टूडेंट्स नहा रहे थे. उन्होंने बहते नोटों को गंगा के पानी से निकाला और उसका वीडियो बनाया. इसके बाद उन्होंने इसे व्हाट्सएप्प पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना शुरू कर दिया. वीडियो देखने पर मालूम पड़ रहा है कि स्टूडेंट्स का यह ग्रुप इन नोटों को लेकर अस्सी घाट की तरफ आया था. वहां से स्टूडेंट्स वापस बीएचयू वापस चले गए.