नईसड़क (बाराबंकी): चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी नेत्रहीन बुजुर्ग को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल रवाना कर दिया गया है. पुलिस ने बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराया है.

असंदरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली चार साल की बालिका बुधवार की शाम घर के समीप खेल रही थी. आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला नेत्रहीन रामदेव गौतम उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

मेरठ में बीएसपी कार्यकर्ता की हत्या, फायरिंग के डर से एटीएम बूथ में घुसे पुलिसवाले

जानिए जेल से रिहा होने के तुरंत बाद क्या कहा भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने

बालिका के चिल्लाने पर परिवारीजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रात में ही पीड़िता को उपचार व परीक्षण के लिए अस्पताल भेजकर आरोपित पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने आरोपित रामदेव को रात में ही गांव से गिरफ्तार कर लिया था. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पीड़ित बालिका का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है.

पति ने दिया तीन तलाक, देवर से हलाला का था दवाब, पुलिस से की शिकायत तो तेजाब से नहलाया

मथुरा के बाद दादरी से भी दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, नौ साल से रह रहे थे भारत में

प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी MBA की छात्रा, संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी

किसके साथ हैं मुलायम सिंह यादव? भाई शिवपाल के साथ या बेटे अखिलेश के साथ?

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण जेल से रिहा, कहा- बीजेपी को हराना ही लक्ष्य