मेरठ: जब से 500 और हजार के नोट बंद हुए हैं, कालेधन के कुबेरों में खलबली मची हुई है. लोग कालाधन खपाने के लिए हर तरह का जुगाड़ लगा रहे हैं. जो ऐसा नहीं कर पा रहे वो पुराने नोटों को जहां तहां फेंककर कालेधन से अपना पिंड़ छुड़ा रहे हैं.


मेरठ के परतापुर पुलिस चौकी के पास 500 और 1000 के पुराने नोटों की कतरन मिली है. शनिवार सुबह उस वक्त लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं जब उन्होंने सड़क किनारे हजार और 500 रुपये के नोट के टुकड़े बिखरे देखे. लाखों रुपये के इन नोटों को किसी मशीन से बारीक कतरन में तब्दील कर दिया गया था.



नोटबंदी के बाद से कालेधन के कुबेरों में हड़कंप है. जेल जाने के डर से लोग ऐसे ही अपनी अवैध कमाई को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई गंगा में नोट बहा रहा है तो कोई सीवर में काला कमाई के फेंक रहा है. फिलहाल मेरठ पुलिस ने पुराने नोटों के इन कतरनों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक इनके मालिक का पता नहीं चला है.