सपा-बसपा या कांग्रेस के साथ गठबंधन का विकल्प अभी भी हमारे लिए खुला है- राजभर
भाजपा के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर आने वाले लोकसभा चुनावों में यकीनन खास भूमिका निभाने वाले हैं. देखना होगा कि वो भाजपा का दामन थामे रहेंगे या फिर पाला बदल लेंगे.
बलिया: भाजपा के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर आने वाले लोकसभा चुनावों में यकीनन खास भूमिका निभाने वाले हैं. देखना होगा कि वो भाजपा का दामन थामे रहेंगे या फिर पाला बदल लेंगे. लंबे वक्त से वो अपने बयानों से भाजपा आलाकमान को परेशान किए हुए हैं.
भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि भगवा दल से गठबंधन को लेकर वह अपने रुख का ऐलान 10 मार्च को करेंगे.
उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने बुधवार को कहा कि उनकी गत चार मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से गठबंधन के मुद्दे पर बातचीत निर्धारित थी, परन्तु दोनों नेताओं के व्यस्त होने के कारण बातचीत नहीं हो सकी.
उन्होंने मीडिया में चल रही इन खबरों को गलत बताया जिनमें सुभासपा व भाजपा में सभी मुद्दे सुलझ जाने की बात कही जा रही है.
राजभर ने कहा कि यह झूठा प्रचार है. उन्होंने जानकारी दी कि वह भाजपा से गठबंधन को लेकर अपने रुख का ऐलान 10 मार्च को करेंगे. राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके लिये अभी भी सपा व बसपा के साथ ही कांग्रेस से गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है.
अखिलेश सरकार में बने उर्दू गेट पर चला योगी का बुलडोजर, राजनीतिक माहौल गर्म
पीएम मोदी ने कहा- कुंभ ने हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता को शानदार तरीके से दर्शाया
लोकसभा चुनाव को लेकर सपा-बसपा का बड़ा फैसला, दोनों पार्टियां साथ मिलकर बनाएंगी चुनावी रणनीति