वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा," अमित शाह ने मुझसे कहा था कि भाजपा में विलय कर लो लेकिन वो नहीं जानते थे कि हम महाराजा सुहेलदेव के वंशज हैं जो 40 किलो की तलवार चलाते थे."


उन्होंने कहा,"17 फरवरी को अमित शाह ने मुझसे कहा कि या तो अपनी पार्टी विलय कर लो नहीं को बर्बाद कर दूंगा."


राजभर ने कहा कि 14 मार्च को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मुझे रात के 12 बजे अपने आवास पर बुलाया था. मैं वहां गया तो वहां भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा मौजूद थे. उन्होंने हमसे कहा कि आप हमारी पार्टी के सिम्बल से चुनाव लड़ जाओ हम आप को घोसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना रहे हैं.


उन्होंने कहा," मैंने इंकार कर दिया और कहा कि यह संभव नहीं है तो उन्होंने कहा कि तुम्हें यह करना होगा जिस पर मैंने सख्ती से मना किया और आज आपके सामने हूं, तीन मंत्री पद और पांच सदस्यों का इस्तीफा दिलवाकर क्योंकि हमें पार्टी चाहिए जो हमारी आवाज़ है, आप की आवाज़ है."


ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि उन्होंने 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और इन सभी 30 सीटों में से सिर्फ 3 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे बाकी से उनका सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि जैसे गुजरात और बिहार में शराब बंद हुई है वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी हो जाए पर नहीं ये हमें शराब पिलाकर अपना वोट लेना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा.


ओमप्रकाश राजभर ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि सभी लोग अपने मोबाइल का एक रुपया खर्च करके अपने रिश्तेदारों नातेदारों को मैसेज और फोन करें कि राजभर को ही वोट पड़े और कहीं नहीं. वहीं सभा की शुरुआत में ओमप्रकाश राजभर ने मोबाइल से कई शायरी पढ़कर खूब तालियां बटोरीं.