प्रयागराज: यूपी की योगी सरकार ने जहां प्रयागराज के कुंभ मेले को भव्य व दिव्य बनाने के लिए पांच हजार करोड़ रूपये से ज़्यादा खर्च किये हैं, वहीं सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इसे फिजूलखर्ची व पैसे की बर्बादी बताया है. राजभर ने प्रयागराज में हुए एक कार्यक्रम में कहा है कि उनकी सरकार ने अपने पाप धोने के लिए पांच हजार करोड़ रूपये खर्च किये हैं.


उनका आरोप है कि कुंभ में ज़्यादा लोगों के पाप धुलने की वजह से गंगा खुद काफी मैली हो गई हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए सियासी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घर घर मोदी का नारा फेल हो चुका है जबकि सिर्फ शोहरत और रुतबा पाने के लिए सीएम योगी संत की पदवी छोड़कर सियासत कर रहे हैं.


वाराणसी में दिया था ये बयान-


कुंभ में साधु गांजा पीकर चिलम काली कर रहे हैं. ये कहना है योगी कैबिनेट के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का. राजभर आए दिन अपनी ही सरकार पर हमलावर रहते हैं. इस बार उन्होंने कुंभ में आये हुए साधुओं के बहाने सरकार पर हमला बोला है. राजभर ने वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर गरीब के पास एक पुड़िया भी गांजा मिल जाए तो पुलिस उसे पकड़कर अंदर कर देती है. लेकिन प्रयागराज में चल रहे कुंभ में खुलेआम साधु गांजा पी रहे हैं.


राहुल, अखिलेश, मायावती जनता को बताएं कि अयोध्या में राममंदिर बनना चाहिए या नहीं- अमित शाह


राजभर ने सरकार और पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी सख्ती होने के बावजूद कुंभ क्षेत्र में गांजा कहां से मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने कुंभ क्षेत्र में जासूस भेजकर गांजे की सप्लाई के स्रोत का पता लगाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि सैयां कोतवाल बने बैठे हैं तो डर किस बात का है. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी को खुद अपना काम नहीं समझ आ रहा.