योगी के मंत्री राजभर बोले- बीजेपी के राम मंदिर बनाने की बात चुनावी ड्रामा
राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की अयोध्या में मंदिर बनाने की बात सिर्फ लोरी सुनाने वाली बात है. उन्होंने कहा, 'चुनाव आता है तो राममंदिर याद आता है. चुनाव नहीं रहता है तो भगवान राम याद नहीं आते.'
संभल: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर बनाने की बीजेपी की बात महज 'चुनावी ड्रामा' है. राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की अयोध्या में मंदिर बनाने की बात सिर्फ लोरी सुनाने वाली बात है. उन्होंने कहा, 'चुनाव आता है तो राममंदिर याद आता है. चुनाव नहीं रहता है तो भगवान राम याद नहीं आते.'
राजभर ने कहा कि जब मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है तब फिर अपने मन से कौन मंदिर बना देगा. या तो दोनों पक्ष रजामंद हों या फिर अदालत का फैसला आये.
इससे पहले हाल ही में उन्होंने कहा था, 'मेरा मन टूट गया है. ये हिस्सा देना नहीं चाहते. जब भी गरीब के सवाल पर हिस्से की बात करता हूं तो ये मंदिर की बात करते हैं, मस्जिद की बात करते हैं. हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं. हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा चाहते हैं. मंदिर या मस्जिद नहीं.'
उन्होंने उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल और बुंदेलखंड में विभाजित करने की भी मांग की. साथ ही उन्होंने शराबबंदी की मांग उठाते हुए कहा, 'जब बिहार जैसे पड़ोसी राज्य ऐसा कर सकते हैं तो उत्तर प्रदेश क्यों नहीं.'
राजभर लगातार बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. उन्हें बीजेपी के नेताओं ने मनाने की भी बहुत कोशिशें की थीं. हालांकि वे सरकार में बने हुए हैं लेकिन लगातार सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करते रहे हैं.