लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला बोला है. राजभर की नाराजगी गिरिराज सिंह के उस बयान को लेकर है जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार सहित पूरे देश में मुगलों से जुड़े नाम बदलने चाहिए. राजभर ने तंज कसते हुए कहा, ''जो बिहार वाले नेता बयान दे रहे हैं, वो जिस रोड पर चलते हैं, उसको उनके दादा ने बनवाया है? उन्होंने कहा,' जीटी रोड शेर शाह सूरी ने बनाया है. वो (गिरिराज सिंह) एक सड़क बनाकर दिखा दें. बयान देना अलग बात है."





राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, 'इनके पास तो कोई काम नहीं है. जनता का दिमाग भटकाने के लिए ये नाम बदलने का बहाना करते रहते हैं. अगर हिम्मत हो तो लाल किला का नाम बदल दें. या उसको गिरा दें.'





बता दें कि गिरिराज सिंह ने एक अन्य बयान में बिहार के अकबरपुर का नाम बदलने को लेकर कहा था, ''खिलजी ने बिहार को लूटा लेकिन बख्तियारपुर का नाम उसी के नाम पर रख दिया गया. बिहार के अकबरपुर के साथ-साथ करीब 100 जगहों के नाम बदले गए. सीएम योगी ने अच्छा कदम उठाया है. मैं मांग करूंगा की बिहार के साथ-साथ पूरे देश में मुगल से जुड़े नामों को बदला जाए.''


1 अक्टूबर को भी गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया था और कहा था जिस दिन हिंदुओं का खून खौलेगा काशी, मथुरा और अयोध्या तीनों ले लेंगे. उन्होंने कहा था कि मथुरा में श्री कृष्ण, काशी में भगवान शिव और अयोध्या में श्री राम कराह रहे हैं. मथुरा के बाजना में ओएनजीसी के कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कहीं थीं.