नई दिल्ली: दक्षिण भारत में मानसून की आमद से भले ही गर्मी से निजात मिली हो लेकिन उत्तर भारत के राज्य अभी भी धधकती गर्मी से जूझ रहे हैं. उत्तर भारत के शहरों में पारा हर रोज नए रिकॉर्ड बनाता है अगले दिन अपने ही बनाए रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देता है. ऐसा लग रहा है जैसे सूरज की गर्मी खुद से कॉम्पटीशन कर रही है.


इस भीषण गर्मी से ट्रेन में यात्रा करने वाले भी प्रताड़ित हो रहे हैं. आज केरला एक्सप्रेस में आगरा से झांसी आ रही थी तीर्थ यात्रियों की टोली में चार यात्रियों की हालत बिगड़ने से मौत हो गई. केरला एक्सप्रेस जब ग्वालियर पहुंची तो S8 और S9 बोगी कुछ यात्रियों को भीषण गर्मी के कारण घबराहट होने लगी. इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर देते इससे पहले ट्रेन झांसी के लिए रवाना हो गई. ट्रेन में सवार एक महिला और तीन पुरुष की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई.


झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेलवे चिकित्सक ने चेक किया तो एस-8 कोच के यात्री के पाचीयप्पा (80) और एस-9 में यात्रा कर रहे बालाकृष्णन रामास्वामी (69) और देवयानी 74 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. सुबरय्या (87) की हालत गंभीर होने पर उनको जिला अस्पताल में भर्ती किया लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई.


बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 48.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. तापमान ने 40 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा दिया है. इससे पहले 1979 में था 48.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. देश का मौसम सतरंगी बना हुआ है, दक्षिण भारत में बारिश हो रही है, पश्चिम भारत में तूफान आने को है और उत्तर भारत गर्मी की मार झेल रहा है.