जिन्ना वाले बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दी सफाई, कहा- मेरी जुबान फिसल गई थी
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सफाई पेश करते हुए कहा कि कभी-कभी धारा प्रवाह बोलते-बोलते आपकी जुबान फिसल जाती है. मौलाना आजाद की जगह मोहम्मद अली जिन्ना निकल गया. ये स्लिप ऑफ टंग था इसलिए मुझे कोई अफसोस नहीं है.
Lok Sabha Election 2019: हाल ही में कांगेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने मोहम्मद अली जिन्ना वाले बयान पर सफाई पेश की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा बोलते-बोलते उनकी जुबान फिसल गई और वे मौलाना आजाद की जगह मोहम्मद अली जिन्ना बोल गए. दरअसल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के पक्ष में एक रैली के दौरान उन्होंने कह दिया था कि भारत की आजादी और विकास में मोहम्मद अली जिन्ना का भी योगदान रहा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, ''सरदार पटेल से लेकर नेहरू तक, महात्मा गांधी से लेकर जिन्ना तक, इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक, भारत की आजादी और विकास में सभी का योगदान है. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी में आया.''
अपने इस बयान पर सफाई देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''आपने जो कल सुना और जिसकी चर्चा हो रही है, जिसको लोग इश्यू बना रहे हैं...मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि अंग्रेजी में एक वर्ड एक्सप्रेशन होता है स्लिप ऑफ टंग. जब हिंदी में धारा प्रवाह बोलते हैं तो कभी-कभी जुबान फिसल जाती है....मैं कहना चाह रहा था मौलाना आजाद लेकिन मेरी जुबान से निकला मोहम्मद अली जिन्ना.'' उन्होंने कहा कि ये स्लीफ ऑफ टंग था इसलिए कोई अफसोस नहीं है.
बता दें कि छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. चुनावी रैली में शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि व्यक्ति से बड़ा पार्टी होता है, पार्टी से बड़ा देश होता है, देश से बड़ा कुछ नहीं होता है. उन्होंने नोटबंदी-जीएसटी के मुद्दे पर पर मोदी सरकार को घेरा और कहा कि जैसे ही उन्होंने नोटबंदी के बाद जीएसटी लागू किया तो वहां बिल्कुल नीम के ऊपर करेला था.
यह भी देखें