पटना: आज पटना के गांधी मैदान से बिहार एनडीए ने 2019 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. आज पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान एक साथ मंच पर पहुंचे हैं. राजनीति के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने जमकर विपक्ष पर हमला बोला है. रामविलास पासवान ने पीएम मोदी के समर्थन में बोलते हुए कहा कि मोदी जी का सीना 56 इंच का नहीं 156 इंच का हो गया है.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, "मोदी जी ने जिस तरह से आतंकवाद पर प्रहार किया है, उससे उनका सीना 56 इंच नहीं 156 इंच का हो गया है. कुछ लोग आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मोदी जी के रहते है ये मुमकिन नहीं है." बता दें पाकिस्तान पर जब वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की थी, उस वक्त केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी कहा था कि मोदी जी का सीना 56 नहीं 156 इंच का है.
बता दें कि 9 साल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार किसी चुनावी सभा को एक साथ संबोधित कर रहे हैं. एनडीए के तीनों प्रमुख नेता राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा रहे हैं. यहां पर लोकसभा की 40 सीटें हैं. ये पहला मौका है जब एनडीए के तमाम दिग्गज एक साथ गांधी मैदान में सभा को संबोधित कर रहे हैं.
सरहद मांगे खून, वीरों को ना भूल ! व्यक्ति विशेष में देखिए - विंग कमांडर अभिनंदन