बलिया: अपने बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर नया बयान दे दिया है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि यह कानून नहीं बना तो देश अशांत हो जायेगा.


बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के बीजेपी विधायक सिंह ने सोमवार की शाम अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत की.


उन्होंने कहा कि यह कानून नहीं बना तो देश अशांत हो जायेगा और राष्ट्र विरोधी ताकतें सिर उठाने लगेंगी. उन्होंने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख तथा सांसद बदरुद्दीन अजमल के एक कथित बयान पर प्रतिक्रिया में कहा कि मुस्लिम नेता अपनी संस्कृति और मिशन के तहत ऐसे बयान दे रहे हैं.


उल्लेखनीय है कि सांसद अजमल ने असम सरकार द्वारा दो से ज्यादा बच्चों के माता—पिता को सरकारी नौकरी न देने सम्बन्धी प्रस्तावित कानून पर कहा था कि सरकार मुसलमानों को नौकरी न देने के लिये यह प्रस्ताव लायी है लेकिन मुस्लिम किसी की नहीं सुनेंगे और संतानोत्पत्ति जारी रखेंगे.


यहां पढ़ें


भाई को मुखाग्नि देने उन्‍नाव पहुंचे कुलदीप सेंगर, लोगों से कहा- मैं निर्दोष हूं जिऊंगा तुम्हारे लिए मरूंगा तुम्हारे लिए


साक्षी महाराज बोले, '6 दिसंबर से अयोध्या में शुरु होगा राम मंदिर का निर्माण'


योगी आदित्यनाथ ने कहा- सरकार आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को खुशहाल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है


योगी आदित्यनाथ ने कहा- राम मंदिर पर अदालत का फैसला सभी मानें