ग्रेटर नोएडा: जारचा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से लूटी हुई बाइक व तमंचा बरामद किया है. घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल चल रहा है.


दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि चार बदमाश बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने जारचा इलाके को घेर लिया. पुलिस को बाइक पर बदमाश आते दिखाई दिए. बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.


जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई और वो घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम मोहित है और वो बुलंदशहर का रहने वाला है. हालांकि इस दौरान बाकि बदमाश भागने में कामयाब रहे. पुलिस बाकि बदमाशों की तलाश कर रही है.