नई दिल्ली: गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी बरामद की है. ये मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का है जहां एक गाड़ी से करेंसी बरामद की गई. गाड़ी पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगी हुई है. पुलिस ने इन पैसों को ले जा रहे 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह लोग राजनगर एक्सटेंशन से यह पैसा दिल्ली लेकर जा रहे थे. वहां दिल्ली में कुछ लोगों से मिलने वाले थे जिसके बाद यह पैसा नेपाल जाना था.
मिली जानकारी के मुताबिक यह लोग कमीशन एजेंट है और इनको पुरानी करेंसी बदलवाने पर एक फीसदी कमीशन मिलना था. पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर जांच कर रही है.
पहला तो ये वो कौन था जिसने यह पैसे दिए. दूसरा दिल्ली में वो किससे मिलने वाले थे और पैसा नेपाल में किसके पास जाना था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. इस घटना से एक बात साफ होती है नोटबंदी के इतने दिनों बाद भी अब भी करेंसी बदली जा रही है.
पुलिस को गाड़ी से जो रकम मिली है उसमें 500 के नोट की 149 गड्डी इसके अलावा 2000 के नोटों की 25 गड्डी. 500 रुपए की एक गड्डी में 44 नोट थे और 2000 रुपए की एक गड्डी में 28 नोट थे.