देवास (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के देवास में बारात के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट में एक की मौत हो गई. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आकर हालात पर काबू पाया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.
क्या है मामला
दरअसल, देवास के पीपलरावां मोहल्ले को जा रही बारात रात में मस्जिद के सामने से गुजर रही थी. इस दौरान डीजे भी बज रहा था. डीजे की आवाज कम करने को लेकर दो पक्षों में यहां कहासुनी हो गई. बाद में मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. पथराव में पीपलरावां निवासी तीन युवक घायल हो गए. इन्हें सोनकच्छ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के पहुंचने पर बंद हुआ पथराव
पीपलरावां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले स्ट्रीट लाइट बंद करवाई. इसके बाद दोनों और से पथराव बंद हुआ. इलाके में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. श्रीकांत पांडेय, एसपी शशिकांत शुक्ला ने मौके का जायजा लिया. पुलिस ने संतोष की रिपोर्ट पर नौशाद सहित 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, नौशाद की रिपोर्ट पर बाबूलाल सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतक का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में हुआ.
जिलाधिकारी ने क्या कहा
जिलाधिकारी ने कहा, "मामले पर नजर रखी जा रही है. घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्हें शासन की तरफ से मदद की राशि मिले इसका प्रयास किया जा रहा है."
मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों, छोटे व्यापारियों और स्कॉलरशिप के लिए हुए बड़े फैसले
कार्यकर्ताओं को ममता बैनर्जी का नया फरमान, कहा- BJP की तरफ से कब्जाए गए TMC दफ्तरों को हासिल करें
गृह मंत्री अमित शाह के सामने कश्मीर समस्या, नक्सलवाद के खात्मे सहित ये हैं चुनौतियां