इलाहाबाद : इलाहाबाद में आज एक सगाई समारोह में हुई फायरिंग में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि गोली लगने से दो लोग ज़ख़्मी हो गए. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. लड़की पक्ष के एक युवक ने उस वक्त फायरिंग की, जब दूल्हन ने दूल्हे के गले में माला डाली थी. यह घटना हर्ष फायरिंग में लापरवाही से हुई या फिर कुछ लोगों को निशाना बनाकर जानबूझकर गोली चलाई गई, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है.


दूल्हा-दूल्हन पक्ष के लोग लगा रहे हैं अलग-अलग आरोप


लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि सगाई की रस्म पूरी होते ही हर्ष फायरिंग में निशाना चूकने से यह वारदात हुई, जबकि दूल्हे पक्ष के लोगों का आरोप है कि इसमें दूल्हे को निशाना बनाया गया था और एक नहीं बल्कि तीन राउंड फायरिंग की गई थी. बहरहाल फायरिंग करने वाला युवक घटना के बाद से फरार है. चर्चा यह भी है कि फायरिंग करने वाला शख्स इस रिश्ते से खुश नहीं था और वह रिश्ते को किसी कीमत पर तोड़कर खुद ही लड़की से शादी करना चाहता था.



ख़ुशी के मौके को मातम में बदलने वाली यह सनसनीखेज वारदात इलाहाबाद शहर से तकरीबन चालीस किलोमीटर दूर सोरांव इलाके के रंगपुरा गांव की है. यहां पुलिस के सिपाही नवजीत सरोज की बेटी की सगाई थी. शाम को सगाई की रस्म पूरी होते ही नियाज नाम के शख्स ने राइफल से फायरिंग की थी.


फायरिंग में दूल्हे के भाई संदीप और चचेरे भाई को लगी गोली


फायरिंग में दूल्हे के भाई संदीप और चचेरे भाई राहुल के साथ ही एक रिश्तेदार के पांच साल के बेटे करण को गोली लगी. इलाज के दौरान पांच साल के बच्चे करण की मौत हो गई. संदीप को मामूली छर्रे लगे थे, जबकि राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में छानबीन कर रही है. तफ्तीश के बाद ही फायरिंग की वजह का सही पता चल सकेगा.