इटावा: इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब भागवत कथा के दौरान प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद गोलियां चलने लगी. देखते ही देखते पूजा का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और नौ अन्य लोग जख्मी हो गए.
पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की हसरत लिए उड़ीसा से दिल्ली के लिए पैदल ही चल पड़ा शख्स
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जसवंत नगर थाना क्षेत्र के परसउआ गांव में कल रात भागवत कथा का आयोजन किया गया था. रात करीब साढ़े दस बजे कथा में प्रसंग को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई.
उन्होंने बताया कि देखते ही देखते मामले ने बड़ा रूप ले लिया और गोलियां चलाई जाने लगीं, जिनकी चपेट में आने से सुषमा देवी (55) नामक महिला की मौत हो गयी और छह महिलाएं और तीन पुरुष घायल हो गए. घायलों को पीजीआई सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बंगला विवाद: अपनी ही सरकार पर हमलावर हुए राजभर, कहा- अखिलेश को बदनाम करने की साजिश
अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना में जो सबसे बड़ा सवाल उठता है वो ये कि पूजा-पाठ में हथियार ले जाने की क्या जरूरत पड़ गई. इस मामले में पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है.