चीनी मिल मालिकों को सीएम योगी की चेतावनी, 15 अक्टूबर तक करें गन्ना किसानों का भुगतान
योगी ने कहा, '' हमारी सरकार ने किसानों को 36 हजार करोड़ रुपए का भुगतान सीधे उनके खाते में किया है. 10 हजार करोड़ रुपए का भुगतान अभी भी बाकी है, उसे भी जल्द निपटा दिया जाएगा. इसके लिए योजना बनाई जा रही है.
बागपत: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागपत दौरे पर थे वहां उन्होंने चीनी मिल मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अक्टूबर तक गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया गया तो सरकार का डंडा भी चलेगा. योगी ने कहा, '' हमारी सरकार ने किसानों को 36 हजार करोड़ रुपए का भुगतान सीधे उनके खाते में किया है. 10 हजार करोड़ रुपए का भुगतान अभी भी बाकी है, उसे भी जल्द निपटा दिया जाएगा. इसके लिए योजना बनाई जा रही है. योगी ने कहा कि सरकार चीनी मीलों को सॉफ्ट लोन भी देगी ताकि वो आगे बढ़ सकें.
This year till now, our govt has transferred Rs.36,000 crore to the accounts of sugarcane farmers. Rs.10,000 crore is still pending for which schemes have been introduced. Our govt is trying to pay the remaining amount to the sugarcane farmers till 15 Sept: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/Z8nOmHfvLy
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2018
सीएम योगी जाट कॉलेज में शामली खंड नेशनल हाईवे चार लेन चौड़ीकरण शिलान्यास समारोह में पहुंचे थे. समारोह में उनके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मोर्या, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे. योगी आदित्यनाथ ने किसानों से गन्ने के अलावा अन्य फसलों को भी बोने की अपील की. योगी ने कहा कि दिल्ली का बाजार पास है आप लोग फायदे में रहेंगे.
लोगों को संबाधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 1 लाख 22 हजार किलोमीटर सड़कों में एसपी और बीएसपी के पाप के गड्ढे बने हुए थे. इन गड्ढों को हमारी सरकार ने भरा.
पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा ने जाती के आधार पर समाज को बांटा, हमने सबको अपना पर्व मनाने की आजादी दी.पिछली सरकारों ने समय से बिजली उपलब्ध नहीं कराई ना ट्यूबबेल के कनेकशन ही दिए. हमने यहां किसानों को ट्यूबवेल के कनेकशन दिए.
रोजगार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 97000 टीचर्स के पद खाली हैं, नौजवान आगे आएं. इसके अलावा 90 हजार पुलिस की भर्ती आ रही है, नितिन गडकरी रोड बनवा रहे हैं दमकर दौड़ लगाइए.