पूर्व RLSP नेता ने कुशवाहा पर लगाया टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप, जवाब मिला- CBI जांच करा लें
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इन कथित आरोपों की सच्चाई सामने लाने के लिए जो सीबीआई जांच की मांग की गई है वो उसका समर्थन करते हैं.
पटना: आरएलएसपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के विश्वासपात्र रहे प्रदीप मिश्रा ने उनपर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए प्रदीप मिश्रा ने आरोप लगाया कि मोतिहारी सीट के लिए उन्होंने कुशवाहा को 90 लाख रुपये दिए थे. प्रदीप के मुताबिक कुशवाहा ने उनसे 15 करोड़ रुपये मांगे थे. जिस अकाउंट में उन्होंने पैसे भेजे थे उसका भी जिक्र किया. ये अकाउंट दिल्ली का था.
प्रदीप मिश्रा ने दावे के साथ कहा कि माधव आनंद ने एसआर ग्रुप से 9 करोड़ रुपये कुशवाहा को दिलवाए और अपने लिए मोतिहारी से टिकट पक्का करवा लिया और मुझे चुनाव लड़ने से मना कर दिया गया. माधव आनंद आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं.
इसके साथ ही प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अपनी पसीने की कमाई में से काट-छांट कर बिहार के कुशवाहा समाज ने उपेन्द्र कुशवाहा को पार्टी चलाने के लिए चंदा दिया और उन्होंने गरीब जनता के पैसे से दुबई के रसलखेमा में मकान खरीद लिया. उन्होंने कहा कि वे देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई से जांच की मांग करते हैं.
पटना में आज प्रदीप मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुशवाहा पर ये आरोप लगाए. इस दौरान आरएलएसपी से निष्कासित किए गए नागमणि भी मौजूद थे. नागमणि ने कहा कि वे काराकाट लोकसभा सीट से कुशवाहा की जमानत जब्त करवा देंगे. कुशवाहा पर निशाना साधते हुए नागमणि ने कहा कि उन्होंने किसी भी आदमी का आज तक कोई काम नहीं किया है. नागमणि ने कहा, ''मैं बिहार की जनता से और खासकर कुशवाहा समाज से अपील करता हूं कि उपेन्द्र कुशवाहा की राजनीति समाप्त करने के लिए आगे आएं.''
वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरोपों की सच्चाई लोगों के सामने आए इसके लिए सीबीआई जांच की जो मांग की गई है उसका वे समर्थन करते हैं. कुशवाहा ने कहा कि सीबीआई जांच तभी होगी तब बिहार सरकार इसके लिए अनुशंसा करेगी. बड़ी कृपा होगी यदि मुख्यमंत्री जी से सिफारिश कर अपने आरोपों के सीबीआई जांच की अनुशंसा करवा दें.
यह भी देखें