पुलवामा हमले के बाद भारत आए पाकिस्तान की PTI पार्टी के सांसद, पीएम मोदी से की मुलाकात, कुंभ भी गए
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से रिश्तों में आई तल्खी के बावजूद भारत ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि को न सिर्फ आज कुंभ मेले में आने की इजाजत दी बल्कि उनका ख़ास ख्याल भी रखा.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद रमेश कुमार वंकवानी ने भारत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात की. वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ में भी गए.
कुंभ आयोजन दुनिया में शांति का पैगाम- सांसद रमेश कुमार
प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर दुनिया के 187 देशों के प्रतिनिधियों ने आज प्रयागराज के कुंभ मेले की भव्यता और दिव्यता देखी. इनमें पाकिस्तान की तरफ से पीटीआई के सांसद रमेश कुमार वंकवानी पहुंचे थे. इस दौरान रमेश कुमार ने कुंभ आयोजन को दुनिया में शांति का पैगाम देने वाला बताया.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से रिश्तों में आई तल्खी के बावजूद भारत ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि को न सिर्फ आज कुंभ मेले में आने की इजाजत दी बल्कि उनका ख़ास ख्याल भी रखा. विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह रमेश कुमार वंकवानी को ज़्यादातर समय अपने साथ ही रखे हुए थे.
कल कुंभ जाकर संगम में डुबकी लगा सकते हैं पीएम मोदी, साधु संतों से भी करेंगे मुलाकात
अमन के पैगाम के साथ ही पाकिस्तान वापस लौटूंगा - सांसद रमेश कुमार
बता दें कि रमेश कुमार वंकवानी सिंधी समाज से हैं और पाकिस्तान में सिंधी हिन्दू काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं. कुंभ मेले में उन्होंने कहा, ‘’मैं शांति का संदेश लेकर आया हूं. और यहां से भी अमन के पैगाम के साथ ही पाकिस्तान वापस लौटूंगा.’’ रमेश वाकनानी के मुताबिक़, किसी भी हिन्दू के लिए संगम आना और गंगा में आस्था की डुबकी लगाना बड़े ही गौरव की बात है. उनका कहना है कि इस मेले के माध्यम से पूरी दुनिया को पता चलेगा कि हमारा हिन्दुत्व कितना विशाल है.
दुनिया की बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है भारत- सांसद रमेश कुमार
पीटीआई सांसद रमेश कुमार ने कहा, ‘’मैं साल में दो बार हरिद्वार आता हूं और पहले भी कुम्भ आ चुका हूं, लेकिन इस बार भारत सरकार ने बुलाया है, इसलिए खास मौका है.’’ उन्होंने कहा, ‘’भारत दुनिया की बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है. इसी तरह अगर भारत आगे बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में इकोनॉमी के मामले में एशियन टाइगर नहीं बल्कि वर्ल्ड टाइगर भी बन सकता है. पीटीआई सांसद ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर बने और इल्जाम लगने लगाने का दौर भी बंद होना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे केजरीवाल
एयरो इंडियो में बहुत बड़ा नुकसान, पार्किंग में लगी आग से 300 कारें जलकर खाक
वीडियो देखें-