नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की घटना को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि राज्य में दहशत का माहौल है लेकिन विफल सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कब तक झूठ का सहारा लेंगे.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है.अपराधियों को जो मन करता है वो करते हैं. बीजेपी सरकार अपराध को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम है.'
प्रियंका ने प्रयागराज की घटना का हवाला देते हुए कहा, 'अपराधियों ने सोराँव में विजयशंकर तिवारी जी के पूरे परिवार की हत्या कर दी. एकदम दहशत का माहौल है।कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर में भजन गायक अजय पाठक जी के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई थी."
उन्होंने सवाल किया कि विफल सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री कब तक झूठ का सहारा लेंगे?
इस मामले को लेकर यूपी पुलिस के डीजीपी ने सभी जिलों को सर्द रातों में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बावरिया गैंग पर निगाह रखने का निर्देश जारी किए हैं. जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि सभी जिले के कप्तान शहर के दूरदराज के इलाकों की बस्ती में पुलिस की गश्त बढ़ाए. लोगों के बीच स्थानीय पुलिस वालों के नंबर हो ताकि ऐसे किसी गैंग की आवाजाही की सूचना पुलिस को पब्लिक के जरिए मिल सके.
प्रयागराज में हुई वारदात में अब तक निजी रंजिश का पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.पुलिस को शक है कि यह वारदात ऐसे ही बावरिया गैंग ने अंजाम दी है.
फर्जी हथियार लाइसेंस के मामले में बसपा विधायक समेत छह लोगों पर केस दर्ज
बेहमई कांड पर फैसला टला, अब 18 जनवरी को कानपुर देहात की स्पेशल डकैती कोर्ट सुनाएगी फैसला