पानीपत: हरियाणा के पानीपत के अहर गांव में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में फोटोग्राफर का काम कर रहे आजाद नगर निवासी सोहनलाल के पेट में गोली लगी. घायल अवस्था में फोटोग्राफर सोहनलाल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भिजवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरा: शादी समारोह में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, डांसर पर बरसाए नोट
आजाद नगर में सोहनलाल की फोटोग्राफर की दुकान है. वह अहर गांव में सचिन नामक युवक की शादी में बुकिंग पर गया था. सोहनलाल के दोस्त पवन ने बताया कि शादी समारोह में गोली चलने से फोटोग्राफर की मौत हो गई है. साथ ही पवन ने यह भी बताया कि गोली फोटोग्राफर के पेट में लगी थी. हालांकि उसे उपचार के लिए प्रेम अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मतलौडा थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.