नई दिल्ली: गृह मंत्रालय की तरफ से मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में कमी करने का फैसला किया गया है. समीक्षा के बाद मंत्रालय की तरफ से ये निर्णय लिया गया. पप्पू यादव की सीआरपीएफ सुरक्षा कवर को हटा दिया गया है. पप्पू यादव की सुरक्षा को घटाकर वाई (Y) कर दिया गया है. अब उन्होंने इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
पप्पू यादव ने इसको लेकर ट्वीट किया, ''मेरी सुरक्षा बिहार की आवाम एवं युवा करेंगे. उनके लिए ही जीता-मरता हूं,मेरे खून का एक-एक कतरा बिहार के आवाम, गरीब, पीड़ित की सेवा में कुर्बान. सच कड़वा होता है. मैं जन-जन के हक की लड़ाई माफिया, दलाल, अपराधी परस्त भ्रष्ट सरकार से लड़ रहा हूं, यह कितना बर्दाश्त करते!CRPF सुरक्षा हटा लिया.''
सिर्फ पप्पू यादव ही नहीं एलजेपी सांसद चिराग पासवान की सुरक्षा में भी कमी की गई है. उनकी सुरक्षा को भी कम करके वाई (Y) सिक्योरिटी करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, यूपी के मंत्री सुरेश राणा का नाम केंद्र की सूची से हटा दिया गया है. इन्हें भी सीआरपीएफ का सुरक्षा कवर मिला हुआ था.