(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: महागठबंधन में दो वरना अकेले चार सीटों पर लड़ेंगे चुनाव- पप्पू यादव
चुनाव लड़ने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें गठबंधन में शामिल करती है तो वे दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और अगर अकेले चुनाव लड़ने की नौबत आती है, तो वे चार सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीक संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देश बचाने की लड़ाई में महागठबंधन की राजनीतिक परिपक्वता पर जोर दिया. उन्होंने पटना में आज पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में लालू यादव का आरजेडी ही महागठबंधन के लक्ष्यों को पूरा करा सकता है, ट्विटर आरजेडी नहीं. बिहार में ट्विटर वाला जमाना नहीं है, फिर भी लोग चौपाल लगा रहे हैं. यह महागठबंधन के लिए नुकसानदेह है. उन्होंने कहा कि वर्तमान हालत महागठबंधन को कमजोर करने वाला है. जो भी लालू यादव और जन अधिकार पार्टी की विचारधारा एक है और इसी के रास्ते महागठबंधन को सफलता मिलेगी.
बड़े दिल के साथ लालू को महागठबंधन में दखल देना होगा- पप्पू यादव
उन्होंने कहा कि लालू यादव बड़े दिल वाले हैं और बिहार में मौजूदा घटनाक्रम के बाद उन्हें बड़े दिल के साथ महागठबंधन में दखल देना होगा, तभी देश बचाने की लड़ाई सफल हो पायेगी. पप्पू यादव ने महागठबंधन में टिकट बंटवारे का फॉर्मूला भी दिया और कहा कि कांग्रेस और आरजेडी को एनडीए की तरह 50–50 का गठबंधन करना चाहिए. उसके बाद आरजेडी और कांग्रेस अपने हिस्से के छोटे दलों को टिकट बांटना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस को सुझाव देते हुए कहा कि बिहार के महागठबंधन में कांग्रेस की भूमिका अहम है, इसलिए उन्हें बड़े सूझबूझ के साथ छोटी पार्टियों का साथ देना चाहिए, ताकि उनका अहित न हो.
अकेले चार सीटों पर लड़ेंगे चुनाव- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने फरवरी में होने वाली राहुल गांधी की रैली को नैतिक समर्थन भी दिया और कहा कि हमारी विचारधारा कांग्रेस से अलग नहीं है. इसलिए हम उनकी रैली को समर्थन देते हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें गठबंधन में शामिल करती है तो वे दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और अगर अकेले चुनाव लड़ने की नौबत आती है, तो वे चार सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
फरवरी के बाद चुनाव की तैयारी शुरू करेंगे
इससे पहले सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान पप्पू यादव ने पार्टी पदाधिकारियों को फरवरी तक संगठन विस्तार और पंचायत स्तर तक कमेटियों के विस्तार का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फरवरी के बाद पार्टी चुनाव की तैयारियों में लग जायेगी. उन्होंने ये भी कहा कि 2020 में बिहार में जन अधिकार पार्टी (लो) के बिना सरकार नहीं बनने वाली है. इसलिए जन अधिकार पार्टी मई के बाद मिशन बिहार पर निकलेगी.
(नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)