शाहजहांपुर: तांत्रिक के बहकावे पर मां-बाप ने मासूम बच्ची को जिंदा दफन किया
यूपी के शाहजहांपुर जिले में हुई एक अजीबोगरीब वारदात में एक दम्पति ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपनी एक माह की बच्ची को गड्ढे में जिंदा दफन कर दिया.
![शाहजहांपुर: तांत्रिक के बहकावे पर मां-बाप ने मासूम बच्ची को जिंदा दफन किया Parents buried innocent child after behest of tantrik शाहजहांपुर: तांत्रिक के बहकावे पर मां-बाप ने मासूम बच्ची को जिंदा दफन किया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/22075648/tantrik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में हुई एक अजीबोगरीब वारदात में एक दम्पति ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपनी एक माह की बच्ची को गड्ढे में जिंदा दफन कर दिया. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि जलालाबाद थानाक्षेत्र के पुरैना गांव के पास 18 जनवरी की शाम को जमीन के नीचे से नवजात बच्ची की आवाज सुनकर लोगों ने खुदाई की और एक गड्ढे से बच्ची को बाहर निकाला. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्ची के पिता शादाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसकी बेटी की तबीयत अक्सर खराब रहती थी. किसी ने उसे जमुनिया कस्बे में रहकर दुआ-तावीज करने वाले अबरार नामक व्यक्ति के यहां ले जाने की सलाह दी.
तांत्रिक ने बच्ची को देखकर बताया कि उस पर किसी प्रेत का साया है. अगर जल्दी ही इसका उपचार नहीं कराया गया तो यह पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लेगी.
शाक्य के मुताबिक शादाब ने बताया कि अबरार के इस जवाब पर उसने प्रेत से छुटकारा पाने के लिये अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक गड्ढा खोदकर बच्ची को उसमें दफना दिया.
पुलिस ने नवजात बच्ची के पिता शादाब, उसकी मौसी आसमां और तांत्रिक अबरार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. वहीं बच्ची की मां नगमा और मौसा नाजिम की तलाश की जा रही है.
थाना जलालाबाद #shahjahanpurpol ने 1 साल की बच्ची को जिंदा दफन करने वाले दंपत्ती और तांत्रिक की गिरफ्तारी के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का बक्तव्य। #UPPolice @Uppolice @adgzonebareilly @PremPrakashIPS @digmoradabad @igrangebareilly @upcoprahul @Asprasha2 @News18UP pic.twitter.com/ppWdVVa4r3
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) January 21, 2019
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)