पटना: बिहार के गया जिले में जन्मे एक बच्चे का नाम उसके मां-बाप ने विंग कमांडर अभिनंदन रखा है. बच्चे के मां-बाप अभिनंदन की वतन वापसी से काफी खुश हैं और विंग कमांडर की बहादुरी की कहानी उनके गांव के लोग हमेशा याद रखें इसलिए उन्होंने यह नाम रखा है. इससे पहले भारतीय वायु सेना के वीर जांबाज अभिनंदन की वतन वापसी 60 घंटे के इंतजार के बाद शुक्रवार रात को हुई.


बच्चे के पिता ओमप्रकाश कुमार बिहार के मुंगेर जिले के बहादुर नगर थाने के रहने वाले हैं. प्रसव काल में उनकी बीवी अलका अपने मायके में थी जो कि गया जिले के अतरी थाने के फिरोजपुर गांव में है. प्रसव पीड़ा के बाद प्रभावती अस्पताल में अलका को भर्ती कराया गया, जहां पर उसने शुक्रवार देर शाम एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.


ओमप्रकाश बताते हैं कि सारा देश जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खुशियां मना रहा है. ओमप्रकाश ने कहा कि इसी कारण उन्होंने अपने नवजात बच्चे का नाम विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर रखा है. नामकरण में माता-पिता दोनों की सहमति है.


बच्चे की नानी ने बताया कि काफी खुशी है कि विंग कमांडर अभिनंदन भारत लौट आया है. इस खुशी को हम अपने नाती का नाम अभिनंदन रखकर मना रहे है. बड़ा होकर यह भी अभिनंदन की तरह बन सके और देश की सेवा कर सके यही हम चाहते हैं.


अस्पताल की नर्स साक्षी ने बताया कि पूरे देश में अभिनंदन की गूंज हो रही है शायद इसका असर ही बच्चे के मां बाप पर भी पड़ा है. मुझे भी इनके इस नामकरण पर काफी ज्यादा खुशी है.


यह भी पढ़ें-


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भिजवाई

पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवा तीन मार्च से होगी शुरू

देखें वीडियो-