उन्नाव मामले में राजनीति ना करें पार्टियां, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए करें चिंतन- केशव प्रसाद मौर्य
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पताल में रेप पीड़िता की मौत हो जाने के बाद शनिवार को उसका शव उन्नाव स्थित उसके गांव लाया गया. आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. 23 साल की बलात्कार पीड़िता को नब्बे प्रतिशत जली हुई हालत में एयरलिफ्ट कर गुरुवार को दिल्ली लाया गया था.
प्रयागराज: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर हो रही सियासत को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अनुचित करार दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर जरुरी कदम उठायेगी. डिप्टी सीएम ने कहा है कि इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों को भी दलगत राजनीति से उपर उठकर समस्या के समाधान के बारे में विचार करना चाहिए. उन्होंने उन्नाव के मामले को लेकर सभी राजनीतिक दलों से राजनीति न करने की भी अपील की है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि समाज में घट रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी दलों को एक साथ मिलकर चिन्तन करना चाहिए, ताकि हमारे समाज में दोबारा ऐसी घटनायें न हों.
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर गहरा दुख जताते हुए डिप्टी सीएम ने कहा है कि सरकार ने गैंगरेप पीड़िता को बचाने की हरसंभव कोशिश की. सरकार ने भी गैंगरेप पीड़िता को जलाये जाने की घटना को पूरी गम्भीरता से लिया. पीड़िता को इलाज के लिए पहले लखनऊ में भर्ती कराया और बाद में एयर एम्बुलेन्स से दिल्ली भेजा गया. लेकिन इस बीच गैंग रेप पीड़िता इलाज के दौरान जिन्दगी का जंग हार गई.
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी और सरकार दोषियों को सख्त सजा भी दिलायेगी. डिप्टी सीएम भाजपा संगठन योजना ग्राम स्वराज अभियान की कार्यशाला में शिरकत करने प्रयागराज पहुंचे थे.
उन्नाव पीड़िता की मौत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने कहा, '' यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बालिका की मौत अत्यंत दुखद है. उन्होंने पीड़िता के परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अपराधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर कड़ी सज़ा दिलाएंगे."
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन भी पीड़िता के परिजनों की अपने स्तर से हर संभव मदद करेगा.
उन्नाव: पीड़िता के परिवार को एक साल से प्रताड़ित कर रहे थे आरोपी- प्रियंका गांधी
नागरिकता संशोधन बिल: राज्यसभा में है चुनौती लेकिन बिल के पारित होने की संभावना
देवेंद्र फडणवीस का दावा- महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अजित पवार ने संपर्क किया था