लखनऊ: महाराजा एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को अब लजीज खाने के साथ शराब भी परोसी जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ शर्तों के साथ  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित महाराजा एक्सप्रेस की पांच सफारी ट्रेनों में यूपी भ्रमण के दौरान पर्यटकों की शराब परोसे जाने की अनुमति दे दी है.


पूर्व निर्धारित शर्तों में यह भी शर्त शामिल की जाएगी कि प्रदेश में होलोग्राम की जगह पर क्यूआर कोड लगी और फीस चुकाने के साथ ही इन गाड़ियों में किसी शराब को बेचने की अनुमति होगी.


एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आबकारी विभाग द्वारा 17 सितम्बर, 2018 को जारी शासनादेश में कहा गया है कि जिन पांच सफारी ट्रेनों में भ्रमण के दौरान मदिरा उपलब्ध कराने की अनुमति दी गई है, उन ट्रेनों में




  1. पहली ट्रेन हेरिटेज आफ इंडियाः मुम्बई-अजन्ता-उदयपुर- जोधपुर-बीकानेर-जयपुर-रणथम्भौर-आगरा और दिल्ली

  2. दूसरी ट्रेन द इंडियन स्प्लैंडरः-दिल्ली-आगरा-रणथम्भौर-जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-उदयपुर-बालासोर-मुम्बई

  3. तीसरी ट्रेन, ट्रेजर्स आफ इंडियाः-दिल्ली-आगरा-रणथम्भौर-जयपुर-दिल्ली

  4. चौथी ट्रेन जेम्स आफ इंडियाः-दिल्ली-आगरा-रणथम्भौर-जयपुर-दिल्ली

  5. पांचवीं ट्रेन द इंडियन पेनारोमाः-दिल्ली-आगरा-रणथम्भौर-फतेहपुर सीकरी-आगरा-ग्वालियर-खजूराहो-वाराणसी-लखनऊ-दिल्ली शामिल हैं.


शासनादेश में आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने की निर्देश दिए गए हैं.