बिहार: पाटलिपुत्र सीट को लेकर लालू के दोनों लाल आमने-सामने, तेजस्वी ने पिता पर छोड़ा फैसला
बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने दो टूक कहा कि उनकी दीदी मीसा भारती ही लड़ेंगी तो छोटे बेटे तेजस्वी ने सीधे खारिज़ तो नहीं किया पर इसका निर्णय पिता पर छोड़ अपनी मंशा भी साफ कर दी.
पटना: बिहार के पाटलिपुत्र सीट लोकसभा सीट के बहाने 'कृष्ण' और 'अर्जुन' आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा इसपर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटों की राय अलग-अलग है. बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पाटलिपुत्र सीट पर अपनी बहन मीसा भारती की दावेदारी को जायज बताते हुए आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र को उनकी औकात बताने की बात कह दी. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव में सीटों का निर्धारण उनके पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ही करेंगे.
बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने दो टूक कहा कि उनकी दीदी मीसा भारती ही लड़ेंगी तो छोटे बेटे तेजस्वी ने सीधे खारिज़ तो नहीं किया पर इसका निर्णय पिता पर छोड़ अपनी मंशा भी साफ कर दी. तेजप्रताप और मीसा भारती एक तरफ नज़र आ रहे तो दूसरी तरफ तेजस्वी सधी हुई राजनीतिक चाल से मात देने में लगे हैं. लालू के दोनों लाल तेज-तेजस्वी एक दूसरे पर परोक्ष रूप से इस सीट पर उलझ गए हैं. आरजेडी नेता और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने पाटलिपुत्र सीट पर दावा ठोक दिया है. भाई वीरेंद्र ने साफ किया कि आरजेडी के नेता लालू हैं और तेजस्वी उनके नेता.
'भाई वीरेंद्र स्वाभिमानी आदमी है उसको इतना छेड़िये मत'
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने तेजप्रताप के बयान को बच्चों की बात कह टालने की कोशिश की. भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह मिसअंडरस्टैंडिंग का मामला है. हम बड़ी लड़ाई लड़ने चले हैं. छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते. हालांकि उन्होंने पाटलिपुत्र सीट पर अपनी दावेदारी को खारिज़ नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारे आइकॉन लालू प्रसाद यादव हैं. वो जिसको भी टिकट दे देंगे हम उसके लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि भाई वीरेंद्र स्वाभिमानी आदमी है उसको इतना छेड़िये मत. कोई नाराजगी नहीं है 'ऑल इज वेल' है. पार्टी का ध्यान सिर्फ और सिर्फ एनडीए को गद्दी से हटाना है जो देश को तोड़ना चाहती है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि आरजेडी एक खेमा है जिसके नेता लालू प्रसाद यादव हैं. विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव हैं. हम सारे विधायक उनके साथ हैं.
अगर हिम्मत है तो तेज प्रताप पर कार्रवाई करके दिखाएं: जेडीयू
अब इसपर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू परिवार में अगर हिम्मत है तो तेज प्रताप पर कार्रवाई करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप की शैक्षणिक योग्यता ज्यादा, ज्यादा वोट से वो चुनाव जीतें, लेकिन राजनीतिक वारिस के रूप में तेज प्रताप को मनोनीत होना था वहां तेजस्वी मनोनीत हुए.
नीरज सिंह ने कहा कि आरजेडी में खौफ का राज चल रहा है. रामचंद्र पूर्वे जैसे लोग कार्यालय नहीं जा पा रहे हैं. वे भयभीत हैं. अब तो स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र जो पार्टी के विधायक भी हैं, उनको राजनीति में औकात बताने की बात की जा रही है. मैं लालू प्रसाद यादव के किसी भी सदस्य को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो तेज प्रताप के ऊपर कार्रवाई करके दिखाएं, नहीं तो यह स्वीकार करें कि हम अपमानित करते रहेंगे आप हमारी चापलूसी करते रहिए. जेडीयू नेता ने कहा कि पाटलिपुत्र से कौन लड़ेगा ये आने वाले वक्त में पता चल जाएगा.
यह भी देखें