पटना: जलभराव के बाद गटर में गिरी 5 साल की बच्ची की हुई मौत
मामला है पटना सिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र के टीवी टावर इलाके का. जहां नाले की गटर में गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई
पटना: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राजधानी पटना में जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिससे आम लोग हलकान हैं. इस बीच रविवार की सुबह करीब 9 बजे नाले की खुली गटर में बारिश के दौरान एक पांच वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई.
ताजा मामला है पटना सिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र के टीवी टावर इलाके का. जहां नाले की गटर में गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सफाईकर्मी की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.
बता दें कि पांच वर्षीय बच्ची कुमुद बारिश के पानी में खेल रही थी उसी दौरान नाले के खुले गटर में गिर गई, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद बच्ची के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल जगह-जगह पम्प हाउस के ठीक से काम नहीं करने के कारण पानी का समुचित निकास नहीं हो पा रहा है. अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, सड़क, गली पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. समूचे पटना शहर में लगभग ऐसे ही हालात हैं. हर साल बारिश आने के पहले सड़कों की मरम्मत की जाती है, लेकिन हर साल ऐसी घटनाएं घटती हैं. ऐसे में सरकार द्वारा सड़कों के लिए खर्च किये गए फंड का कोई औचित्य नहीं दिखता और भुगतना आम जनों को पड़ता.