गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज लिए NMCH हॉस्पिटल ले गई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बिहार का पटना सिटी इन दिनों प्रदेश का मर्डर ज़ोन बन गया है.
युवक को चार गोलियां लगी थी. वहीं घटना स्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने और घटना के पूरे मामले की छान-बीन करने में जुटी है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है.
यह भी देखें: