पटना डीएम ने विधान सभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टियों से की बैठक, बूथ से लेकर मतदान कराने को लेकर मांगे सुझाव
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. यह बैठक राजधानी स्थित हिंदी भवन सभागार में संपन्न हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए चर्चा की गई.
पटनाः बिहार में इस साल नवंबर के अंत तक चुनाव होना है. ऐसे में अधिकारियों ने अपने स्तर से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने राजधानी स्थित हिंदी भवन सभागार में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किए जा रहे काम के बारे में प्रतिनिधियों को जानकारी दी. साथ ही चुनाव को लेकर जरूरी सुझाव/जानकारी देने का आग्रह किया.
जिलाधिकारी कुमार रवि ने पार्टी प्रतिनिधियों को बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के साथ-साथ अगर कोई वोटिंग बूथ ध्वस्त हो गया हो या भवन जर्जर है या चलंत वोटिंग बूथ की जगह पर नए भवन का निर्माण हो गया है या वोटिंग बूथ निजी भवन में है तो वैसे मामलों में नियम के अनुसार मूल वोटिंग बूथ में संशोधन किया जाना है.
बैठक में उन्होंने बताया कि फुलवारीशरीफ प्रखंड स्थित नवनिर्मित वीवीपैट वेयरहाउस में ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच काम 25 जून से शुरू होगा. उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों को इस जांच काम में खुद या किसी और प्रतिनिधि के माध्यम से भाग लेने का निर्देश है.
उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर आयोग के निर्देश के अनुसार में अधिकतम 1000 निर्वाचकों के मानक के आधार पर सहायक वोटिंग बूथ का गठन किया जाना है. इन सहायक वोटिंग बूथ का गठन मूल वोटिंग बूथ वाले भवन या परिसर में ही होगा. सहायक वोटिंग बूथ की संख्या वही होगी जो मूल वोटिंग बूथ का होगी. लेकिन इसके बाद "क", "ख" आदि जोड़ा जाएगा.
01 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का आखिरी प्रकाशन 7 फरवरी 2020 को किया गया. इसके बाद लगातार अद्यतीकरण के तहत निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, हटाने, त्रुटियों को शुद्ध करने आदि का काम किया जा रहा है. ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से मिले आवेदन का निष्पादन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की ओर से नियमानुसार किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बीएलए की सूची उपलब्ध कराने को कहा.
बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के सुमन सौरभ, लोक जनशक्ति पार्टी के चंदन यादव, बहुजन समाज पार्टी के राजकुमार राम, भारतीय जनता पार्टी के अभिषेक, कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के मनोज चंद्रवंशी सहित कई अन्य अधिकारी और राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंः
बिहार: RJD में टूट पर तेजस्वी यादव ने कहा- 90 दिन घर में बैठकर नीतीश कुमार ने यही काम किया है
कोरोना संकट: इस बार मुंबई में गणेशोत्सव की रौनक होगी कम, लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए गए ये कदम