पटना: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह से कमर कस ली है. आज पटना में आयोग ने सभी जिलों के डीएम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, ईवीएम और वीवीपैट निर्माता कंपनी भेल और ईसीआईएल के इंजीनियरों के साथ बैठक की जिसमें चुनाव में आने वाली सभी समस्याओं से निपटने को लेकर चर्चा हुई.
खास बात यह है की इस बार वोटर लिस्ट की जांच में बिहार में वोटरों की संख्या एक लाख कम हो गई है. 15 मई से 20 जून के बीच चले विशेष अभियान के दौरान 3,00,718 वोटरों के नाम काटे गए, जबकि 2,03,100 नए मतदाताओं के नाम जुड़े. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि इस बार के चुनावों में एक और खास चीज जो मतदान के दौरान दिखाई देगी वह है VVPAT मशीन जो हर पोलिंग स्टेशन पर मौजूद होगी. यानि अब हर मतदाता मतदान देने के बाद यह देख सकता है की उसने किस पार्टी और किस उम्मीदवार को वोट किया है, इसके लिए आयोग ने VVPAT भी उपलब्ध कराया और उसकी इस्तेमाल के बारे में भी चर्चा की.
आयोग ने जानकारी दी कि 1 जनवरी, 2019 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा. सभी नए वोटरों को रंगीन EPIC (electoral photo ID card) दिया जाएगा. निर्वाचन आयोग के मुताबिक़ बिहार में कुल वोटरों की संख्या 6,97,38,208 है जिसमें 3,69,58,241 पुरुष, 3,27,77,668 महिलाएं और 2299 थर्ड जेंडर हैं. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार प्रति हजार पुरुषों पर 918 महिलाओं के मुकाबले मतदाता सूची में 887 महिलाएं हैं जिसे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
दस हजार बढ़े मतदान केंद्र
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीन साल के अंतराल पर हुए बूथों के पुनर्निर्धारण के दौरान मतदान केंद्रों की संख्या 10 हजार बढ़ गई है. अभी तक 62,780 मतदान केंद्र थे जो बढ़कर 78,723 हो गए हैं. इस बार 1400 मतदाताओं पर एक बूथ की व्यवस्था की जाएगी, पहले एक बूथ पर 1600 मतदाताओं के मतदान की सुविधा थी.