पटना: भारी बारिश के बाद बिहार की राजधानी पटना की हालत को लेकर अब बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पटना भ्रष्टाचार की वजह से डूबा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अफसर फोन नहीं उठाते हैं और कॉल बैक भी नहीं करते.


रामकृपाल यादव ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को फांसी पर लटका देना चाहिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस हिसाब से पटना में 15 सालों में आबादी बढ़ी है, उस हिसाब के काम नहीं हुआ है. ठेकेदारी में काफी गोलमाल हुआ है. वहीं कामचलाऊ नाव पर फोटो खिंचवाने वाले वीडियो पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई इसे प्रमाणित कर दे तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा.


उधर आज पटना में सुबह-सुबह एक बार फिर से टीमें बचाव और राहत के लिए निकलीं. अभी तक एनडीआरफ और एसडीआरफ की टीमें लगी थीं लेकिन आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान भी बाढ़ में अब लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं.


बिहार: मॉब लिंचिंग को लेकर PM मोदी को खुला पत्र लिखने वालों के खिलाफ FIR दर्ज


बिहार में बारिश और बाढ़ से हुए हादसों में अबतक 73 लोगों की मौत हो गई है. मूसलाधार बारिश के बाद राज्य के कई जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. 27 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राज्य में भारी बारिश होने और नदियों का जल स्तर बढ़ने से पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालन्दा सहित प्रदेश के 14 जिलों में 85 प्रखण्ड के 477 पंचायतों के 1179 गांव में 18.70 लाख आबादी प्रभावित हुई है. वहीं राजधानी पटना में अभी भी बाढ़ का पानी जमा है. कई इलाकों में पानी जमा होने से बदबू फैल गई है.


जानकारी मिली है कि राज्य में बाढ पीडितों के लिए 56 राहत शिविर और 366 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. लोगों की मदद के लिए कुल 979 सरकारी और निजी नावों का संचालन किया जा रहा है. इन जिलों में बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों के राहत और बचाव कार्यों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की कुल 21 टीमों को लगाया गया है.


यह भी देखें