पटना: बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार सरकार को निशाने पर लिया. भारी बारिश के बाद पटना की हालत को लेकर उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं चूक तो राज्य सरकार से हुई है. उन्होंने कहा कि पहले भी पटना में पानी आया था लेकिन ऐसी हालत कभी नहीं हुई थी. गिरिराज सिंह पटना से अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज़ से ये बात कही.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया हो. इससे पहले भी उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में आए बाढ़ को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोल दिया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार, बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. अब एक बार फिर पटना की हालत को लेकर ये बयान दिया है.
अभी कैसे हैं पटना के हालात
पटना में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद ली जा रही है. वहीं आज एयरफोर्स के हेलीकॉप्ट की मदद से राहत और दूसरी सामग्रियों को लोगों तक पहुंचाया गया.
पटना जलमग्न, सीएम नीतीश ने किया शहर का हवाई दौरा, हेलीकॉप्टर से गिराई गई राहत सामग्री
बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आज बताया कि जहां हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच सकता वहां डोर-टू-डोर जाकर सामान पहुंचाया जाएगा. सीएम के निर्देश पर जितने भी बोट (नाव) मूव कर रहे हैं उसकी मदद से लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में पानी ज्यादा है वहां खतरे के मद्देनजर बिजली को अभी काट दिया गया है. पानी का लेवल कम हुआ तो पटना के राजेंद्र नगर में भी बिजली शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कल के बाद से पानी कम हो जाएगा. मौसम विभाग से ये जानकारी मिली है. जल जमाव के बाद संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि जिन इलाकों में पानी घटेगा वहां डीटीसी का छिड़काव किया जाएगा.
पटना: तीन दिनों से घर में फंसे डिप्टी सीएम सुशील मोदी को किया गया रेस्क्यू, तेजस्वी ने साधा निशाना
यह भी देखें