पटना: बिहार में जहां बाढ़ से जनता त्रस्त है वहीं जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. जेडीयू नेता और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है. अशोक चौधरी ने गिरिराज सिंह को वक्त पड़ने पर पैर पकड़ने वाला नेता बताया है.
जाहिर है कि इन दिनों गिरिराज सिंह के निशाने पर बिहार सरकार और खासकर नीतीश कुमार हैं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अशोक चौधरी ने कहा कि गिरिराज सिंह के बयानों पर बीजेपी के केंद्रीय नेता संज्ञान लें. जेडीयू नेता ने कहा कि चुनाव के समय गिरिराज सिंह, नीतीश कुमार को अपने क्षेत्र में ले जाने के लिए तीन-तीन बार मिलते थे. वो उनको फोन कर साथ ले जाने की बात करते थे. आज बाढ़ की समस्या पर एक बार भी नहीं मिले.
अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह कभी अपने विभाग की चर्चा नहीं करते बल्कि विवादास्पद बयान देते रहते हैं. बिहार में अलायंस पार्टनर है लेकिन अपनी महात्वाकांक्षा पूरी करने के लिए ये सब कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को भी गाली दे रहे हैं. पैर हाथ पकड़कर मंत्री बन गए हैं. उन्होंने कहा कि पटना डूबने के लिए सरकार नहीं बल्कि नगर निगम जिम्मेदार है.
गौरतलब है कि बिहार में आई बाढ़ को लेकर गिरिराज सिंह कई बार नीतीश कुमार को निशाने पर ले चुके हैं. बाढ़ को लेकर उन्होंने कहा था कि ये राज्य सरकार की चूक है. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम बागी हैं. पटना की स्थिति पर गिरिराज सिंह ने कहा था कि पहले भी पटना में पानी आया था लेकिन ऐसी हालत कभी नहीं हुई थी. यहां यह भी बता दें कि कुछ ही दिनों पहले गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे थे. वे बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं.
पटना बाढ़: रामकृपाल यादव का निशाना, कहा- नीतीश कुमार के अफसर फोन नहीं उठाते
यह भी देखें