पटना: बिहार की राजधानी पटना में वकील की हत्याकांड को लेकर शहर के जोनल आईजी ने 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. ये एसआईटी डीआईजी को रिपोर्ट करेगी. एसआईटी की मॉनिटरिंग खुद आईजी (पटना जोन) करेंगे. बुधवार को पटना में अपराधियों ने सरेराह एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. हाईकोर्ट में एडवोकेट जितेंद्र कुमार बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपनी स्कूटर पर सवार होकर हाईकोर्ट जा रहे थे इसी बीच राजबंशी नगर इलाके में अपराधियों ने जितेंद्र कुमार को पीछे से गोली मारी जो उनके सीने में फंस गई.
IGIMS में इलाज के दौरान जितेंद्र कुमार की मौत हो गई है. जितेंद्र के बड़े भाई का आरोप है कि उनका अपनी पत्नी और साले से एक जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर घरेलू विवाद चल रहा था और इसको लेकर उन्हें पहले भी धमकी मिल चुकी थी. हालांकि हत्या के पीछे क्या वाकई घरेलू जमीनी विवाद था या फिर कोई और वजह, पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है.
यह भी देखें