पटना: बिहार में नीतीश सरकार के कानून व्यवस्था सुधारने के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराधी बेलगाम हैं. राज्य में आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक और मामला मंगलवार को पटना के दानापुर में सामने आया. यहां अपराधियों ने दानापुर के ज्वेलरी शॉप में लूट को अंजाम दिया. इस वारदात में चार अपराधी शामिल थे और इन लोगों ने 80 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की लूट को अंजाम दिया. इलाके के एसपी (वेस्ट) अशोक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी इस वारदात में शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.


ज्वेलरी दुकान के मालिक सुजीत कुमार को अपराधियों ने रिवॉल्वर के बट से मार कर घायल कर दिया. इसके पहले दुकान मालिक पर लुटेरों ने स्प्रे भी छींटा था. यह घटना दानापुर इलाके के खगौल के जयराम बाजार की है. शिवम ज्वेलर्स में दिनदहाड़े चार अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से पिस्टल के बल पर 90 हजार नकद सहित 80 लाख का सोना लूट लिया.


डीवीआर भी ले भागे अपराधी 


ये अपराधी इतने शातिर थे कि वो लूट के बाद सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ लेकर भाग गए. अपराधियों को पहले से पता था कि दुकान में कब कौन रहता है और कहां पर क्या सामान है. पुलिस अभी छानबीन में जुटी हुई है. दुकानदार सुजीत कुमार ने घटना के बारे में बताया, ''लुटेरों ने मुझे रिवॉल्वर के बट से घायल कर दिया.''


ऐसा नहीं है कि पटना और इसके आसपास के इलाकों में पहली बार ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. पिछले साल भी पटना के आशियाना नगर के एक ज्वेलरी दुकान से 5 करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट लिया गया था. इस मामले में कई अपराधी पकड़े भी गए थे, लेकिन एक बार फिर पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.


शाहीन बाग गोलीकांड: प्रकाश जावड़ेकर बोले- दिल्ली पुलिस ने AAP के षड्यंत्र को बेनकाब किया