पटना: दूध मार्केट तोड़े जाने के विरोध में तेजस्वी ने दिया धरना, प्रशासन के आश्वासन के बाद सुबह तीन बजे हटे
तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के मुंह से निवाला छीना है. कल शाम करीब साढ़े सात बजे तेजस्वी दूध मार्केट तोड़े जाने के विरोध में धरने पर बैठे. प्रशासन के आश्वासन के बाद सुबह तीन बजे धरना खत्म हुआ.
पटना: राजधानी के पटना जंक्शन पर दूध मार्केट तोड़े जाने के विरोध में तेजस्वी यादव कल शाम करीब साढ़े सात बजे धरने पर बैठ गए. शाम से शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा सुबह तीन बजे प्रशासन के आश्वासन के बाद हुआ ख़त्म. तेजस्वी का आरोप था कि इस मार्केट को उनके पिता ने बनवाया था जिसे नीतीश कुमार की सरकार ने बगैर किसी की अनुमति के ढहाया है.
पहले तेजस्वी अपने करीबियों के साथ धरने पर थे बाद में उनके बड़े भाई तेजप्रताप भी पहुंच गए. देर रात में भी दूध मार्केट में अपने समर्थकों के साथ डटे हुए रहे. तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ साथ पार्टी के कई विधायक भी धरने पर बैठे. तेज बारिश के बीच भी तेजस्वी अपने समर्थक के साथ मौके पर डटे रहे और पार्टी विधायक भोला यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान तेजस्वी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के मुंह से निवाला छीना है. उन्होंने कहा कि दूध मार्केट तोड़े जाने से सैंकड़ों परिवारों का रोजगार छिन गया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बिना किसी जानकारी के सरकार ने दूध मार्केट को तोड़कर लोगों को सड़क पर ला दिया.
बिना आदेश दिखाए दुग्ध मार्केट तोड़ने के विरुद्ध बारिश में 8 घंटा धरने देने के बाद सुबह 3 बजे प्रशासन ने लिखित में दूध व्यवसायियों के लिए यथाशीघ्र पूर्व जैसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का वादा किया है। लड़ते रहे है, लड़ते रहेंगे। सत्ता नहीं ग़रीबों के लिए संघर्ष ही हमारी राजनीति है। pic.twitter.com/f99W7URDWo
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 21, 2019
इरादा देर तक जमे रहने का था तो धरना प्रदर्शन के दौरान भजन कीर्तन शुरू किया गया. इसी बीच महागठबंधन के नेता और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी धरना स्थल पर पहुंच गए. जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद सुबह तीन बजे तेजस्वी यादव का घरना खत्म हुआ. जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि दूध मार्केट को 1.5 किलोमीटर में स्थांतरण कर जगह दी जाएगी. तेजस्वी का कहना है कि ढेर से दो किलोमीटर के एरिया में इनको फिर से वैसा ही मार्केट दिलायी जाएगी. वहीं विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि लालू यादव के द्वारा दूध उत्पादकों को दिया गया सेंटर को अनियमितता के कारण तोड़ा गया लेकिन उन्हें इसके लिए ढ़ेर किलोमीटर के अंदर समय सीमा के साथ दूसरी जगह दी जाएगी. उन्होंने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मौखिक आदेश पर गलत तरीके से मार्केट को तोड़ा गया. एक साजिश के तहत गरीबों के रोजगार छीनने और गरीबों के पेट पर लात मारने के उद्देश्य से नीतीश सरकार ने ऐसा किया.