पटनाः अपराधियो के बढ़ते मनोबल के बीच आज पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. इस गैंग की ओर से कई इलाकों में लूट, रंगदारी और गोलाबारी की खबरें से पटना सहमा हुआ था. पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुमित और बाबा सहित दस अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस का मानना है कि पटना पश्चिम में गैंग ने आतंक मचा रखा था और इधर एक सप्ताह के दौरान लूट की कई बड़ी वारदात को अंजाम भी दिया था.


कुख्यात अपराधी सुमित कुमार और मनोज उर्फ बाबा के साथ कुल दस अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद हुई है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और उनकी टीम के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी बताई जा रही है.


लूट की 16 वारदात को दिया था अंजाम


पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों ने रूपसपुर, दानापुर, खगौल, नेउरा, बिहटा और नौबतपुर इलाके सहित पटना वेस्ट इलाके में पिछले एक साल के अंदर लूट की सोलह वारदातों को अंजाम दिया था. इसमे लूट की दस वारदातों को पिछले दो से तीन महीने में दिया गया था.


एसएसपी ने बताया कि इस गैंग को पकड़े जाने से सोलह आपराधिक मामले का खुलासा हुआ है. इन अपराधियों के पास से पांच पिस्टल, पांच देसी कट्टा, अठ्ठासी गोलियां, बारह मोबाईल, और लूट की घटनाओं में इस्तेमाल किए गए बाइक भी बरामद किए गए हैं.


बिहार में महागठबंधन के सीएम का चेहरा अभी तय नहीं, कांग्रेस ने कहा- चुनाव से पहले हो जाएगा एलान