आज से प्रशांत किशोर की मुहिम 'बात बिहार की' होगी शुरू, 11 बजे के बाद कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर गुरुवार को 'बात बिहार की' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
पटना: प्रशांत किशोर की ग़ैरमौजूदगी में पटना में ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. गौरतलब है कि जेडीयू से निकाले गए रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 18 फ़रवरी को पटना में पीसी आयोजित कर ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम की जानकारी दी थी.
‘बात बिहार की’ क्या है:
'बात बिहार की' कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 20 फरवरी को उन लोगों के रजिस्ट्रेशन के साथ होगी, जो कार्यक्रम से जुड़कर, समान विचारधारा वाले लोगों के एक ऐसे समूह का हिस्सा बनना चाहते हैं, जो अगले 10-15 वर्षों में बिहार को देश के टॉप 10 राज्यों में लाकर उसे उसका सही सम्मान देना चाहते हैं.
इस कार्यक्रम से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति 20 फरवरी सुबह 11:00 बजे के बाद www.baatbiharki.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं या फिर 6900869008 पर मिस कॉल देकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं.
बता दें कि अलग-अलग चुनावों में अलग-अलग नीतियों वाली पार्टियों के लिए लुभावने नारे गढऩे वाले चुनावी प्रबंधक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को इस बात का भी एलान किया था कि वह कोई नया दल नहीं बनाने जा रहे. वह सिर्फ बिहार में बदलाव के लिए काम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने 'पितातुल्य' बताया था और कहा था कि उनका हर फैसला मंजूर है. हालांकि तुरंत बाद वे नीतीश सरकार के 15 साल के शासन की कमियां गिनाने लगे. यह भी पूछा कि नीतीश गोडसे के समर्थकों के साथ क्यों हैं?
सेना को मिलेगा नया मुख्यालय, 21 फरवरी को भूमि पूजन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह IVF जैसी तकनीक से गर्भधारण का होगा रेगुलेशन, मोदी सरकार संसद में पेश करेगी बिल